Maharashtra

मुंबई एयरपोर्ट पर तीन दिन में 34 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ ज़ब्त, 5 गिरफ्तार

मुंबई, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के मुंबई सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष कार्रवाई करते हुए तीन दिनों में 34 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। इस विशेष कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग की टीम पांचों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।

इन मामलों की छानबीन कर रहे कस्टम अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की ओर से 6 और ८ अक्टूबर के बीच विशेष तलाशी अभियान चलाया गया था। इस अभिायन में छह अक्टूबर को फ्लाइट क्रमांक क्यूपी 619 से फुकेत से आए एक यात्री के बैग से 6.377 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया। इस माल की अनुमानित कीमत 6.377 करोड़ रुपये है। इसी तरह सात अक्टूबर को दूसरी कार्रवाई में फ्लाइट 6ई 1060 से बैंकॉक से आने वाले एक यात्री से 17.862 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। माल की कीमत 17.862 करोड़ रुपये है।

कस्टम विभाग की ८ अक्टूबर को तीसरी कार्रवाई में फ्लाइट 6ई 1090 से फुकेत से आने वाले तीन यात्रियों से 9.968 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। माल की कीमत 9.968 करोड़ रुपये है। सभी मामलों में, हाइड्रोपोनिक गांजा यात्रियों के चेक-इन ट्रॉली बैग में छुपाया गया था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने सभी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है। इन तीनों मामलों में आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top