धुबड़ी (असम), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिलासीपारा शहर में पुलिस ड्रग्स के विरूद्ध अभियान चलाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नशीले टैबलेट जब्त किया।
बिलासीपारा पुलिस ने आज बताया है कि बेलतली बाजार में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गये अभियान के दौरान एक ड्रग्स तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशीले टैबलेट जब्त किए गए। यह अभियान बिलासीपारा थाना की राइडर टीम ने चलाया था।
राइडर टीम द्वारा गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान महिबुल इस्लाम के के रूप में की गयी है। आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि नशीले टैबलेट को वह चापर से लाया था। जब्त नशीले टैबलेट की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। ———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
