रुद्रप्रयाग, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने महाराष्ट्र से केदारनाथ यात्रा पर आये एक व्यक्ति से ०.२६ ग्राम एलएसडी (लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) पकड़ी। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।
यात्रा में इस तरह का यह पहला मामला है। इधर, घटना के बाद से पुलिस ने यात्रा मार्ग और अन्य स्थानों पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग और तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग्स बरामदी के लिए छापेमारी में पकड़े आरोपितों की सूचना पर बीते ३ जुलाई को एनसीबी की टीम सूचना पर फाटा पहुंची थी। टीम ने गुप्तकाशी थाना पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए केदारनाथ यात्रा में आये महाराष्ट्र निवासी शशिकांत के पास ०.२६ ग्राम एलएसडी पाई। एसपी ने बताया कि आरोपित से बरामद हुई ड्रग्स को उसके द्वारा डाक मंगवाया गया था, जिसका उसे स्वयं प्रयोग करना था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की ड्रग्स का केदारनाथ यात्रा व स्थानीय स्तर पर पहला मामला है। देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुट गई है। आरोपी के साथ के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि एलएसडी को एसिड ट्रिप भी कहा जाता है। यह गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन होता है। इस नशे से ग्रसित लोग इसे कागज के छोटे-छोटे दुकड़ों पर पेंट कर चाटते या निगलते हैं।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
