HEADLINES

पंजाब: मालवा में नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 7.1 किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

अमृतसर के पुलिस आयुक्त जीएस भुल्लर पकड़े गए आराेपी के साथ

चंडीगढ़, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीमा पार के नार्काे-आतंकी नेटवर्कों के विरुद्ध अभियान में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा के नशा तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 7.1 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल में गांव अटवा निवासी यासीन मुहम्मद (22) को पकड़ा गया है, जो इस समय मोहाली के गांव लालड़ू में रह रहा था। उसली आपराधिक पृष्टभूमि है और उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा पाकिस्तान-आधारित तस्करों के संपर्क में था और गिरफ्तार किये गए यासीन मुहम्मद के साथ मिलकर नेटवर्क चला रहा था। डीजीपी ने कहा कि नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश किया जा सके।

पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूत्रों से पुख़्ता सूचना मिली थी कि जगप्रीत के निर्देशों पर उसका साथी अजनाला सेक्टर के एक निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन के ज़रिए गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक गुप्त ऑपरेशन चलाया और संदिग्ध यासीन मुहम्मद को छेहरटा के वडाली से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह हेरोइन की खेप प्राप्त करने के बाद वापस लौट रहा था।

सीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति होने के बाद यासीन खेप को जगप्रीत तक पहुंचाता था, जो आगे इसे पंजाब के मालवा क्षेत्र में अपने संपर्कों को सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि दोनों एक साथ लुधियाना जेल में बंद रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां होने की संभावना है।

———–

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top