कोलकाता, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे की खेत के साथ दो लोगों को दबोचा है। शुक्रवार को राहड़ा थाना पुलिस को बारासात जिला मुख्यालय से गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर राहड़ा थाने की एक विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कालीपुर एक्सप्रेसवे स्थित कराटकल इलाके में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान सुभाशीष धर, (निवासी बिलकांदा, थाना न्यू बैरकपुर) और
सुरजीत चक्रवर्ती उर्फ टुकाई, (निवासी मुरागाछा, थाना घोला) के रूप में हुई है।
पुलिस की तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो स्कूल बैग बरामद किए गए, जिनमें कुल 8.43 किलोग्राम संदिग्ध गांजा (क्रमशः 4.230 किग्रा और 4.200 किग्रा)। पाया गया।
प्राप्त किए गए मादक पदार्थों को जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस मामले में राहड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित यह मादक पदार्थ कहां से ला रहे थे और किन्हें सप्लाई किया जाना था।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
