
हरिद्वार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्मेक की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से करीब चार लाख की स्मेक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मिले मोबाइल फोन से ड्रग पेडलरों के राज खुलने की संभावना व्यक्त की है।
पुलिस के अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर विजय पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम जौला बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 35 ग्राम स्मेक बरामद की है। पूछताछ में आरोपित नशा तस्कर की निशानदेही पर बरामद हुए मोबाइल फोन से जेल में बंद नशा तस्कर मुर्सलीन सहित राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में बैठे ड्रग पेडलरों का पता चला है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
