
हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से करीब ढ़ाई लाख की स्मैक बरामद हुई।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान सलेमपुर तिराहे से एक आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 26.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमती लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है। पकड़े गए आरोपित का नाम पता इन्तजार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बुड्डाहैड़ी कुपो वाली मस्जिद के पास थाना पथरी हरिद्वार बताया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्मैक बदांयू उ.प्र. निवासी व्यक्ति से खरीद कर हरिद्वार में बेचने के लिये लाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
