Haryana

सोनीपत: कॉलेज के पास पकड़ा नशा तस्कर, एमडीएमए बरामद

सोनीपत: गिरफ्तार नशा तस्कर

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा

को नशा मुक्त बनाने के अभियान में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक और

सफलता मिली है। रोहतक यूनिट ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनीपत के टीकाराम

महिला कालेज के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11.37 ग्राम सिंथेटिक

ड्रग एमडीएमए बरामद की।

गश्त के दौरान एएसआई रोहतास और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना

मिली थी कि कॉलेज के पास नशे की तस्करी की जा रही है। तुरंत दबिश देकर संदिग्ध को पकड़ा

गया और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जहां से एमडीएमए बरामद हुआ।

गिरफ्तार

आरोपी की पहचान सिद्धार्थ, निवासी सुभाष नगर, सोनीपत के रूप में हुई है। उसके खिलाफ

थाना शहर सोनीपत में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायालय

में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि आगे की पूछताछ में आरोपी से जुड़े अन्य नशा तस्करों

तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने अपील की कि नशे के खिलाफ लड़ाई

में समाज भी सहयोग करे। यदि कहीं नशे का व्यापार या तस्करी दिखाई दे तो तुरंत सूचना

दें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top