
बरपेटा (असम), 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के बरपेटा ज़िले के मेलकुची गांव में रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में एक संदिग्ध ड्रग तस्कर गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपित की पहचान मेलकुची निवासी अनवर हुसैन के रूप में की गई है। वह पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश कर रहा था, तभी बरपेटा पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी। घटना रात लगभग 2 बजे के आसपास हुई।
यह कार्रवाई उस घटना के बाद सामने आई है जिसमें 6 नवम्बर को तराबाड़ी पुलिस ने एक अल्टो वाहन से 11 साबुनदानी बरामद की थीं, जिनमें हेरोइन भरी हुई थी। उस समय ड्रग तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे।
शनिवार रात, अनवर हुसैन को इसी तस्करी नेटवर्क से जुड़ाव के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अतिरिक्त नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस उसे साथ लेकर गई थी। इसी दौरान उसने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई और उसके बाएं जांघ में चोट लगी।
अनोवर हुसैन का इलाज बरपेटा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद बरपेटा के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्व सरमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) विद्युत बिकास बोरा भूइयां और सदर डीएसपी जीतेश बर्मन ने मौके का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश