Haryana

सोनीपत: खरखौदा में नशा तस्कर दबोचा

सोनीपत: गिरफ्तार नशा तस्कर

सोनीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के खरखौदा में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने गुप्त सूचना

पर कार्रवाई करते हुए खरखौदा से एक नशा तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से

16.15 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। ब्यूरो

प्रमुख ओ.पी. सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान

चल रहा है। उनका कहना है कि नशे की जड़ों को खत्म करना ही प्राथमिकता है और इस दिशा

में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया और

डीएसपी जगजीत सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। गश्त के दौरान एएसआई दीपक और उनकी टीम

को मुखबिर से सूचना मिली कि मास्टर कॉलोनी, खरखौदा में नशे का धंधा चल रहा है।

टीम

ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को काबू किया और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी

ली। तलाशी में हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र उर्फ गोली, निवासी

मास्टर कॉलोनी, खरखौदा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर खरखौदा में एनडीपीएस

अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया। पूछताछ में आरोपी के

नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top