
पानीपत, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में पुलिस ने खोतपुरा गांव के अड्डे पर एक नशा तस्कर को एक किलो 516 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खोतपुरा गांव निवासी पंकज के रूप में हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया की पुलिस की टीम शनिवार को गश्त के दौरान चंदौली गांव के अड्डे पर थी। टीम को सूचना मिली की खोतपुरा गांव निवासी पंकज मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। पंकज बाइक पर मादक पदार्थ लेकर गांव खोतपुरा से पानीपत की तरफ जाएगा।
पुलिस ने तुरंत खोतपुरा गांव के अड्डे पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गांव खोतपुरा की ओर से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंकज खोतपुरा के रूप में बताई।
युवक के पास से एक किलाे 516 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह दो दिन पहले करनाल में एक युवक से 2 किलो गांजा 20 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
