
चंपावत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । टनकपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन के समीप कोच केयर सेंटर इलाके में सघन चेकिंग के दौरान हुई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान पुल्ला निवासी कमल सिंह 20 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध स्मैक बरामद की।
पुलिस ने आरोपी कमल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दिनेश कार्की और कांस्टेबल कैलाश मनराल शामिल थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने बताया है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी