Haryana

पानीपत में गंजा सहित नशा तस्कर गिरफतार

थाना समालखा पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत की समालखा चौकी पुलिस टीम ने गोल्डन पार्क के पास एक नशा तस्कर को 260 ग्राम गांजा सहित काबू किया है।

समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि समालखा चौकी पुलिस की टीम गुरुवार शाम को गश्त के दौरान समालखा में रेलवे रोड पर थी। टीम को तभी टीम को सूचना मिली की चुलकाना रोड निवासी विक्की मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। विक्की अक्सर गोल्डन पार्क के पास मादक पदार्थ बेचता है।

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम गोल्डन पार्क के पास पहुंची। टीम को साथ लगती गली में एक युवक काली लाईनदार चादर ओढे खड़ा दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर चलने लगा। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर युवक को मौके पर ही काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान विक्की पुत्र कृष्ण निवासी चुलकाना रोड के रूप में बताई।

पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो चादर के नीचे कमीज की जेब से एक प्लास्टिक पोलोथिन मिली। पोलोथिन को खोलकर देखा तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 260 ग्राम पाया गया।

इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए करीब एक सप्ताह पहले 300 ग्राम गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमे से 40 ग्राम गांजा आरोपी ने स्वयं नशा करने में खर्च कर दिया। आरोपी विक्की को बचे 260 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।

आरोपी विक्की के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top