
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने जून महीने में लिए गए सैम्पल के आधार पर घटिया गुणवत्ता या नकली दवाओं की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार कुल 185 दवा नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया है। इसके साथ 4 दवाएं नकली पाई गईं।
शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि सीडीएससीओ ने मानक गुणवत्ता के विपरीत और नकली दवाओं की सूची तैयार की है, जो पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इसके तहत केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 55 दवा नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया और औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 130 दवा नमूनों को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया। दवा के नमूनों की गुणवत्ता मानकों की जांच सरकारी प्रयोगशाला में दवा निर्माताओं के फैक्टरी के बैच से की जाती है।
मंत्रालय ने बताया कि जून में संकलित बिहार राज्य से एक दवा का नमूना, नई दिल्ली से एक दवा का नमूना और तेलंगाना राज्य से दो दवा के नमूने नकली पाए, जिनका निर्माण किसी अन्य कंपनी के ब्रांड नाम का उपयोग करके अनधिकृत निर्माता द्वारा किया गया था। मामले की जांच की जा रही है और अधिनियम एवं नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय ने बताया कि एनएसक्यू और नकली दवाओं की पहचान करने की यह कार्रवाई राज्य नियामकों के सहयोग से नियमित आधार पर की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन दवाओं की पहचान की जाए और उन्हें बाजार से हटाया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
