Maharashtra

कल्याण में 22लाख का नशीला मैफेड्रन पाउडर बरामद, 2 गिरफ्तार

Mephedrone worth Rs 22lskh,s recovered

मुंबई,19जुलाई ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कल्याण बाजार पैठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कल 18जुलाई 2025को शाम पौने पांच बजे दो संदिग्ध लोगों से 110ग्राम वजन का नशीला अवैध मैफेड्रन पाउडर बरामद किया है।इसको कीमत बाइस लाख रुपए आंकी गई है।ठाणे पुलिस आयुक्त के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि पुलिस को ज्ञात हुआ था कि कल्याण में तस्करी कर लाया गया मैफेड्रन पाउडर यहां बिक्री के लिए लाया जा रहा है।इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर बैल बाजार कल्याण निवासी 24वर्षीय मोहम्मद कैफ मंसूर तथा कोण गांव भिवंडी निवासी 24 वर्षीय फरदीन आसिफ शेख को गिरफ्तार किया है।जबकि इसके पूर्व 17जुलाई 2025 को कल्याण में खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में योगी धाम अमृताधाम सोसाइटी के निकट साईं दर्शन ढाबे के नजदीक बालधुनी नदी परिसर में संदिग्ध दो लोगों से 110ग्राम वजन का गांजा बरामद किया है।इसकी कीमत पच्चीस हजार रुपए आंकी गई है।पुलिस ने इस मामले खड़कपाड़ा निवासी 30वर्षीय रवि शिवाजी गवली को गिरफ्तार किया है।फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।यह कार्यवाही कल्याण पुलिस के परिमंडल 3द्वारा की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top