मुंबई, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
पालघर जिले के सातपाटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मुरबे, सातपाटी, नांदगांव और खारेकुरण में 24 अक्टूबर की रात को कुछ ड्रोन उड़ते देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और असमंजस का माहौल फैल गया।
पालघर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित सरकारी विभागों के साथ तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह