Uttar Pradesh

चुनार रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम, ट्रैक पर चलकर किया निरीक्षण

चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल

मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत योजना के अंतर्गत जारी भवन एवं प्लेटफॉर्म निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, ट्रैक और यार्ड की सघन जांच की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए।

गैंगहॉट पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेड न लगाने और उसकी जगह ढलाई कराने के निर्देश दिए। दोपहर लगभग 12:15 बजे चुनार पहुंचे डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक से निरीक्षण प्रारंभ किया। उन्होंने क्रॉसिंग और यार्ड क्षेत्र में ट्रैक की मजबूती की जांच करते हुए कोयला लदी मालगाड़ी को चलवाकर ट्रैक की स्थिरता और सुरक्षा का परीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीआरएम अपराह्न 2:44 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा, सीनियर डीईएन (वन) अरुण कुमार, डीओएम वैभव त्रिपाठी, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर बी.एन. त्रिपाठी सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top