

—स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की,रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
वाराणसी,31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जंक्शन (कैंट रेलवे स्टेशन) का शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ डीआरएम ने यात्री सुविधाओं, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान कई जगहों पर गंदगी देख मंडल रेल प्रबंधक ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन,यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर खासा ज़ोर दिया। स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ उसे तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं और सुझावों को भी सुना।
—स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 अगस्त तक) शुक्रवार से शुरू हो रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहर लगे यूरिनल पॉइंट्स का जायजा लिया, जहां पानी बहने की समस्या देखी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां वाटर-लेस यूरिनल पॉइंट लगाए जाएंगे, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी, गंदगी नहीं फैलेगी और दुर्गंध भी नहीं आएगी। सर्कुलेटिंग एरिया में जाम मैनहोल की सफाई के लिए निर्देश भी दिए गए। डीआरएम ने पत्रकारों को बताया कि हमने आज रूटीन निरीक्षण किया है। वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन अधिक है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में कमियां मिलती ही हैं। कमियों को सही करने के निर्देश दिए गए हैं। दोबारा कमियां मिलने पर कार्रवाई होगी ।
—रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
लखनऊ मंडल के डीआरएम ने रेल कर्मियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता के प्रति विशेष तोैर पर कर्मियों को प्रेरित किया। उन्होंने पार्किंग को लेकर कहा कि 9 अगस्त को इसका टेंडर खुलने जा रहा है। इसमें जो भी कंपनी आएगी। उसे पार्किंंग चलाने दिया जाएगा। इसमें पहले प्रवेश द्वार और प्लेटफार्म नंबर 9 के प्रवेश स्थान पर भी पार्किंग का टेंडर होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
