
गौतमबुद्ध नगर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के संभागीय परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 1500 से ज्यादा लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस आठ माह में निलंबित कर दिया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं वे 45 से 90 दिन तक वाहन नहीं चला सकेंगे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम व ट्रैफिक पुलिस से मिली सूची के आधार पर आठ माह में 1500 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष एक हजार था। उन्होंने बताया कि निलंबित होने वाले लाइसेंस धारकों में ज्यादातर अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इनमें से करीब 836 ऐसे चालाक हैं जो गति सीमा का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। अन्य मामलों में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, विपरीत दिशा में ड्राइविंग करने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाई गई सूची परिवहन विभाग को भेजी गई, जिस पर विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों से स्टंट कर दूसरे की जान को खतरा में डालने वाले 36 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। सोशल मीडिया के चलन के बाद लोगों में रील का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। युवक अपनी जान खतरे में डालकर रील बनाते हुए खूब वायरल होते हैं। ऐसे कई वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। उनके वाहनों का चालान किया तथा उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा। उसके बाद यह कार्रवाई हुई।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
