Uttar Pradesh

ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत

फाइल फोटो

बांदा, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बबेरू कस्बे के ओरन रोड स्थित मुक्ति धाम के पास शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के मर्का रोड स्थित करूइहा पुरवा निवासी सुनील कुमार (18 वर्ष) पुत्र रामबहोरी शनिवार को ई-रिक्शा लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी ओरन रोड मुक्ति धाम के पास अचानक रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया।

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मां माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top