Chhattisgarh

कोरबा में ड्राइवर महासंघ ने एनएच किया जाम, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन

कोरबा में ड्राइवर महासंघ ने NH किया जाम, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन

कोरबा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर आज 25 अक्टूबर से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू हो गया है। कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के डुमरकछार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्राइवरों ने आंदोलन करते हुए यातायात पूरी तरह से रोक दिया। सुबह से ही सैकड़ों ट्रक, बसें और अन्य वाहन सड़क पर खड़े कर दिए गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इस चक्काजाम के कारण यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरबा, कटघोरा, पाली और बिलासपुर मार्ग पर घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। यात्री बसें और मालवाहक वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई।

प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों ने ड्राइवर नेताओं से बातचीत कर जाम खत्म कराने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, लेकिन आंदोलनकारी ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

महासंघ की प्रमुख मांगों में राज्य में शराबबंदी लागू करना, ड्राइवर आयोग और सुरक्षा कानून लागू करना, ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन, और 1 सितंबर को ‘ड्राइवर दिवस’ घोषित करना शामिल है। संगठन ने ओडिशा सरकार द्वारा लागू किए गए ड्राइवर सुरक्षा और कल्याण से जुड़े निर्णयों का उदाहरण देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से भी ऐसे कदम उठाने की मांग की है।

आंदोलन से पहले ड्राइवर महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला और ब्लॉक स्तर पर वाहनों पर पैम्फलेट चिपकाकर अपनी मांगों की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन ड्राइवरों की सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक मान्यता के लिए है, और जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top