सुलतानपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक ट्रक में चालक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने शनिवार को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह माइलस्टोन 154.3 पर लखनऊ से गाजीपुर जाने वाली लेन पर ट्रक चालक का शव ट्रक के अंदर मिला है। मृतक की पहचान मंगल निवासी जनपद बागपत के रूप में हुई है। माैके पर पहुंची दोस्तपुर
थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि कहीं चालक की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप तो नहीं दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
