RAJASTHAN

चलती कार से कचरा फेंकना महंगा पड़ा चालक को, निगम ने काटा 1000 रुपये का चालान

हेरिटेज निगम

जयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से हेरिटेज निगम लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को हेरिटेज निगम के सिविल लाइन जोन की ओर से हसनपुरा, चार नंबर डिस्पेंसरी, रोजगारेश्वर महादेव मंदिर और एनबीसी के पास सहित परकोटे के बाजारों में भी अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर आठ ट्रक सामान जब्त किया गया, साथ ही 5400 रुपये परिवहन शुल्क भी जमा किया गया।

सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बनी अवैध अस्थाई दुकानों, ठेले, टीन शेड, बैनर-होर्डिंग और दुकानों के बाहर फैलाए गए सामान को हटाया गया। अस्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों को निगम प्रशासन का सख्त संदेश है कि शहर की सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क पर कचरा फैलाना पड़ा मंहगा, निगम ने काटा चालान वहीं स्वच्छता अभियान के तहत हेरिटेज निगम के अधिकारियों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाइन जोन क्षेत्र में ही सड़क पर कचरा फैलाने पर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक ने एक हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया। उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि सोडाला निवासी गुलफाम अपनी गाड़ी में से कचरा सड़क पर फेंक रहा था। इस पर वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक कपिल गोलेछा ने गुलफाम से मौके पर ही कचरा हूपर में डलवाया और एक हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top