बोकारो, 30 जून (Udaipur Kiran) शराब माफिया नए नए तरीकों का इस्तेमाल कर बिहार शराब भेजने में लगे हैं। इसी क्रम में बालीडीह पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक डाक सेवा की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है, जिसे बिहार में खपाने की योजना थी।
शराब को चालाकी से डाक सेवा वाहन में लोड कर बिहार भेजने की कोशिश की जा रही थी, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने समय रहते वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी में 110 पेटी पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांडों के शराब लदी हुई थी। पुलिस ने वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि शराब की खेप एक संगठित गिरोह के निर्देश पर भेजी जा रही थी।
इस बरामदगी के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। वहीं, शराब माफियाओं के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
