Assam

सिलचर में ट्रक से शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

असमः कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में जब्त भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर

कछार (असम), 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कछार जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि बीती रात नियमित गश्त के दौरान सिलचर पुलिस ने कैपिटल पॉइंट पर एक ट्रक (एएस-26एसी-0338) को लापरवाही से गाड़ी चलाने और पुलिस के संकेतों का उल्लंघन करने पर रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से बड़ी मात्रा में मेघालय में निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब में रॉयल स्टैग के 80 कार्टून (प्रत्येक में 750 मिली की 12 बोतलें), इनोवेशन मास्टरी के 5 कार्टून (प्रत्येक में 750 मिली की 12 बोतलें), ऑफिसर्स चॉइस ब्लू के 5 कार्टून (प्रत्येक में 750 मिली की 12 बोतलें) शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top