
पाली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में घायल ट्रक चालक की शुक्रवार सुुुबह मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात सिरोही के निकट हुआ, जब एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया था, जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चेन्नई निवासी 47 वर्षीय मारी मुत्तु पुत्र कृत्या डेनवर जोधपुर से किचन आइटम से भरा ट्रक लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। उनके साथ एक और साथी भी था। देर रात सिरोही के पास उनकी गाड़ी सामने चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारी मुत्तु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें सिरोही के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पाली रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
