Haryana

पानीपत के समालखा फ्लाईओवर पर कैंटर की टक्कर में चालक की मौत

पानीपत समालखा में हादसे के बाद यातायात को सुचारू करते पुलिसकर्मी

पानीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के समालखा फ्लाईओवर पर दो कैंटरों की भीषण टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा शनिवार अल सुबह तीन बजे नेशनल हाईवे 44 पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने फ्लाईओवर पर खड़े खराब कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार पानीपत से पत्थर भरकर फरीदाबाद जा रहा एक आयशर कैंटर जीटी रोड पर समालखा के पास फ्लाईओवर के ऊपर खड़े प्लास्टिक पाइप से भरे कैंटर से टकरा गया। प्लास्टिक पाइप से लदे कैंटर का अगला टायर फट गया था। जिस कारण वह फ्लाईओवर पर सड़क किनारे बिना इंडिकेटर जलाए खड़ा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्थर भरे कैंटर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि हादसे में पत्थर से भरे कैंटर के ड्राइवर मुकेश की मौत हो गई। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारु करवाया। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पानीपत सििल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top