
– पुलिस ने आरोपी ट्रक कब्जे में लिया
मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह हादसा हो गया। ट्रक का डीजल खत्म होने पर गैलन लेकर पेट्रोल पंप से डीजल लेने गए दूसरे ट्रक चालक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ताला मैहर थाना क्षेत्र के विदुही खुर्द निवासी 48 वर्षीय शिवपाल केवट पुत्र राम निवास केवट सतना से ट्रक में सीमेंट लादकर वाराणसी के हरहुआ जा रहे थे। रास्ते में ट्रक का डीजल खत्म हो गया, जिसके बाद वह गैलन लेकर समसपुर पेट्रोल पंप से डीजल लेने गए। जैसे ही शिवपाल एनएच-35 पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पंपकर्मियों ने पीछा कर ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। मृतक का भांजा ज्ञानेंद्र कोतवाली पहुंचा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हुई है और विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
