Gujarat

खड़ी ट्रक में पीछे से ट्रक घुसने से ड्राइवर की मौत

accident

वड़ोदरा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के वडोदरा में हाइवे गोल्डन चौकड़ी के पास सर्विस रोड पर खड़ी ट्रक में पीछे से दूसरी ट्रक घुसने से हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान दिनेेशकुमार छेलाभाई राठवा, निवासी–महुडी फालिया, नवा कुआ काठोला (हालोल, पंचमहल) के रूप में हुई है। वह पिछले पाँच वर्षों से विरल ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर था। शनिवार सुबह ट्रक चलाते समय आगे खड़ी ट्रक में उसकी गाड़ी जा टकराई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हारणी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे