मुंबई, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाशिम जिले में बुधवार सुबह संभाजीनगर-नागपुर हाईवे पर पिंपरी गांव सरहद के पास बारिश के पानी में फंस कर एक ट्रक पलट गया और ट्रक चालक मौत हो गई। रिसोड़ पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक चालक का शव बरामद कर जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस घटना की छानबीन रिसोड़ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात से वाशिम जिले में जोरदार बारिश होने से उतावली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आज सुबह गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक इस बाढ़ के पानी में फंस कर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक की ट्रक के केबिन में फंसकर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और केबिन में फंसे ट्रक चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
