बाराबंकी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एक वाहन चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रनियामऊ अल्लापुर गांव में रहने वाला चांद बाबू पुत्र हसमत अली वाहन चालक था। आज किसी काम से घर के बाहर गई मां नूरजहां जब वापस
लाैटी ताे बेटे का शव फांसी के फंदे से लटका देखा। परिजनाें ने उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि युवक के आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
