Jharkhand

नगर पालिका के कचरा गाड़ी की ट्रक से टक्कर, चालक की मौत

accident

लातेहार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र के कोमो गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर नगर पालिका के सफाई गाड़ी और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में सफाई गाड़ी के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार सफाई कर्मी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला सफाई कर्मी को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में विभिन्न इलाकों से कचरा जमा करने के बाद उसे डंप करने के लिए ट्रैक्टर को कोमो जंगल की ओर लेकर चालक जा रहा था। उसके साथ एक महिला सफाई कर्मी भी ट्रैक्टर पर सवार थी। कोमो के पास तेज ट्रैक्टर की टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार महिला सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों गाड़ियों को भी जब्‍त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top