Chhattisgarh

जगदलपुर/रायपुर :मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई , चालक और महिला हेल्पर की मौत

मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस दुर्घटना के बाद

जगदलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगदलपुर में आज सोमवार की सुबह लगभग चार बजे रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। कई यात्री भी घायल हुए हैं। बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि इस हादसे में बस चालक सतेंद्र सिंह (35 वर्ष) निवासी दुर्ग व हेल्पर पुष्पा (20 वर्ष) निवासी बीजापुर की मौत हो गई है।

बस्तर पुलिस ने जानकारी दी है कि संभवतः सुबह करीब 4 बजे चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ है। बस में फंसे वाहन के एक हिस्से को काटकर बस चालक को निकाला गया । स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की यात्रियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top