
फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार देर रात्रि मुठभेड़ में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। गिरफ्तार ऑटो चालक पर एक दिन पूर्व रात्रि में ट्रेन से रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद पर उतरी एक महिला सवारी को गलत इरादे से सुनसान स्थान पर ले जाने का आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने गुरुवार काे बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत सात अगस्त की देर रात्रि एक बजे एक महिला शिकोहाबाद स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरी थीं। स्टेशन से बाहर निकलकर मैनपुरी चौराहा जाने के लिये वह ऑटो में बैठी। रास्ते में ऑटो चालक उस हाइवे से सर्विस रोड पर गलत मंशा के साथ सुनसान जगह पर ले जाने लगा। इसी दौरान ऑटो में बैठी महिला चालक की मंशा को भांपकर चलते वाहन से कूद गई, जिससे वह चोटिल हाे गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई।
उन्होंने बताया कि अपराध निरीक्षक रंजना गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ बीती देर रात आराेपित ऑटो चालक राजेश कुमार निवासी नगला कन्हई को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आराेपित के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो, पीड़िता का एक बैग जिसके अंदर उसके कपड़े और पानी की बोतल बरामद हुई है। एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
