पौड़ी गढ़वाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारी बारिश से मंगलवार को भी जिले में आमजनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से मंगलवार को जिले के 26 मोटरमार्गो पर यातायात ठप रहा। बारिश से 11केवी गैंतीछेडा फेडर में पेड़ गिरने से असनोली, ऊंणी, धार में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
भारी बारिश से भक्तियाना खंडा में ब्रेक डाउन के चलते भी इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। मंगलवार को जिला आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार द्वारीखाल ब्लाक के कैंच, कोकंडी, भैंसोडा, सिमल्याडांडा में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। इन सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे है लेकिन लगातार हो रही बारिश से कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, भारी बारिश से जिले के पाबौ ब्लाक में पाबौ पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पाबौ, कलगढ़ी, पपड़तोली, शीला फलाट, मोल्ठा, भैंसकोट व मूसागली में पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिला प्रशासन के मुताबिक इन क्षेत्रों में हैंडपपों व विभागीय टैंकरों के माध्यम से अस्थाई रूप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
