
जम्मू, 12 जुलाई (हि स)।
जम्मू और कश्मीर के भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनयिक यात्राओं और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की।
तीखे पलटवार में चौधरी ने मान की टिप्पणियों को गैर-ज़िम्मेदाराना, बचकाना और प्रधानमंत्री के कद का अनादर करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान आम आदमी पार्टी की अपरिपक्वता और हताशा को दर्शाते हैं।
शासन पर ध्यान केंद्रित करने और पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अराजकता जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान करने के बजाय मुख्यमंत्री भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करने वाले उपहास में लिप्त हैं।
डॉ. चौधरी ने प्रधानमंत्री के विदेश संबंधों का बचाव किया और बताया कि कैसे मोदी की कूटनीति ने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को ऊँचा उठाया है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत को विश्व मामलों में एक निर्णायक आवाज़ बना दिया है, चाहे वह जी-20 की अध्यक्षता हो, अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष हों या व्यापारिक साझेदारियाँ। विदेशी सम्मानों और यात्राओं का मज़ाक उड़ाना सिर्फ़ प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते प्रभाव का भी मज़ाक है।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
