HimachalPradesh

सोलन में गहराया पेयजल संकट, शहरी भाजपा मंडल का जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

पेयजल संकट

सोलन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोलन शहर में लगातार गहराते पेयजल संकट को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। अधिकतर वार्डों में एक सप्ताह में एक बार ही जल आपूर्ति हो रही है जिससे आमजन खासा परेशान हैं। वहीं, उपभोक्ताओं को 4 से 6 महीने पुराने बिल भी नई बढ़ी हुई दरों पर भेजे जा रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

पेयजल संकट के खिलाफ शहरी भाजपा मंडल ने सोमवार को रबौन स्थित जलशक्ति विभाग कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस संकट को जल संकट नहीं, बल्कि व्यवस्था संकट करार दिया।

प्रदर्शन का नेतृत्व शहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने किया। करीब दो घंटे चले विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को पेयजल संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया।

शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोलन शहर में दो प्रमुख पेयजल योजनाएं अश्विनी खड्ड और गिरी नदी आधारित होने के बावजूद लोगों को नियमित जल आपूर्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सालभर हर मौसम में पानी की किल्लत रहती है, जो केवल जल संकट नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय विफलता का परिणाम है।

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें मांग की गई कि जलशक्ति एवं शहरी विकास विभाग के सचिवों की संयुक्त समिति गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए, दोषी अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और यदि कोई ठोस समाधानात्मक योजना है, तो उसे जल्द लागू किया जाए।

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो पार्टी उग्र आंदोलन शुरू करेगी और सड़कों पर उतरकर जनहित की लड़ाई लड़ेगी। प्रदर्शन के दौरान जलशक्ति विभाग के स्थानीय अधिकारियों पर निष्क्रियता और जवाबदेही से बचने के गंभीर आरोप लगाए गए।

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top