हल्द्वानी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा दने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ’ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में ’थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक दलीप सिंह , उप निरीक्षक नीतू व पुलिस टीम ने हैड़ाखान मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेल्मेट, तीन सवारी बैठाने वाले, हुड़दंग करने वाले व महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
