HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फाेट से डीआरजी का सब-इंस्पेक्टर घायल

घायल सब-इंस्पेक्टर प्रकाश चट्टी

बीजापुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में जिला रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) एवं एसटीएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी । अभियान के दाैरान आज गुरूवार दोपहर के समय जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत माटवाड़ा-कुटरू मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा लगाए गये आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी के उप निरीक्षक प्रकाश चट्टी घायल हो गए । प्रेशर आईईडी विस्फोट के कारण दाहिने टखने में हल्की चोट आई है, घायल जवान की स्थिति पूर्णतः सामान्य है तथा वे खतरे से बाहर हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को घटनास्थल से सुरक्षित निकालकर बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु उच्चतर चिकित्सा केंद्र के लिए रवाना किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल अधिकारी की स्थिति पूर्णतः सामान्य है तथा वे खतरे से बाहर हैं।अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top