HEADLINES

जासूसी के शक में डीआरडीओ गेस्ट हाऊस का मैनेजर दबोचा

jodhpur

जोधपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर के चांदन गांव से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आराेप में एक व्यक्ति काे हिरासत में लिया है। सुरक्षा एजेंंसियां उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध व्यक्ति डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत महेंद्र सिंह पर जासूसी संबंधी गंभीर आरोप हैं। इस गेस्ट हाउस में सैन्य परीक्षण से जुड़े अफसर और वैज्ञानिक ठहरते हैं। आरोप है कि वह इन अधिकारियों की जानकारी सीमा पार भेजता था। देश की सतर्क सुरक्षा एजेंसियाें ने गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंन्द्र सिंह काे उसकी संदिग्ध गतिविधियाें के चलते जैसलमेर के चांदन गांव से हिरासत में लिया है। अब उससे सुरक्षा एजेंंसियां गहनता से पूछताछ कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति पर लंबे समय से नजर जमाए हुए थीं। सुरक्षा एजेंसी और मिलिट्री इंटेलिजेंस अब पड़ताल में जुटी है। पोकरण फायरिंग रेंज जैसी संवदेनशील स्थानों की जानकारी लीक होने की भी आशंका जताई जाती है। मोबाइल और चैट्स से जासूसी करने के अहम सबूत मिलना भी बताया जाता है। उससे पूछताछ के बाद कई सारे चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top