West Bengal

बरसात में खुली निकासी व्यवस्था की पोल, कृष्णानगर में नालियां ओवरफ्लो

बरसात में खुली निकासी व्यवस्था की पोल, कृष्णानगर में मालियां ओवरफ्लो

नदिया, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बारिश के कारण कृष्णानगर के वार्ड 14 के विभिन्न इलाकों में नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ गया है। जलमग्न सड़कों से गुजरना असंभव हो गया है। नालियों में सड़ा हुआ पानी, बदबू और गंदे कचरे के कारण निवासियों को असहनीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए गहरा रोष व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह समस्या विशेष रूप से वार्ड 14 के बागड़ी पाड़ा, चुनारी पाड़ा और नलुआ पाड़ा इलाकों में स्पष्ट रूप से देखी गई है। सड़कों पर गंदा पानी आने के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, डॉक्टर को दिखाने आने वाले मरीज और उनके परिजन तथा कामकाजी लोगों को सुबह और दोपहर में पैदल चलने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नलुआ पाड़ा निवासी तौफीक अहमद ने बताया कि थोड़ी सी तेज बारिश होने पर ही नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। वह गंदा पानी काफी देर तक सड़कों पर जमा रहता है। कई बार तो पानी घरों में घुस जाता है। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। मुझे डर है कि मच्छर जनित बीमारियां फैल सकती हैं।

बागड़ी पाड़ा इलाके के एक दुकानदार बुद्धदेव मालाकार ने कहा कि नाले में अब लगभग आधे घुटने तक पानी भरा हुआ है। कभी-कभी दुकान की सीढ़ियां भी पानी में डूब जाती हैं। दुकान के सामने इतने गंदे पानी से होकर कोई भी दुकान पर नहीं आना चाहता, इसलिए मैं काम नहीं कर पा रहा हूं। पानी कम होने के बाद भी, परेशानी बनी रहती है, जगह पूरी तरह से फिसलन भरी हो जाती है और दुर्गंध आने लगती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कें लंबे समय से खराब हैं और इस नाले में गंदे पानी की समस्या ने इलाके में रहना मुश्किल कर दिया है। पार्षद और नगर पालिका को कई बार सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हर साल इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी नालों का जीर्णोद्धार और बेहतर जल निकासी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।

वार्ड नंबर 14 की पार्षद शांताश्री साहा ने कहा कि नाले की सफाई कभी-कभार होती है। नाले में बहुत अधिक गंदगी डाले जाने के कारण नाला जाम हो गया है और पानी सड़क पर आ रहा है। कुछ स्थानों पर समस्याएं हैं, और उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस तरह नालियों का ओवरफ्लो होना और सड़कों पर गंदे पानी का जमा होना न केवल पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top