RAJASTHAN

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, पर निकासी भी हो रही

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी पर निकासी भी हो रही

त्रिवेणी नदी का जल स्तर 2.70 पर मीटर पर स्थिर बह रहा है

अजमेर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर व जयपुर के करोड़ों लोगों की प्यास बुझाने वाले भागीरथी बांध बीसलपुर में शुक्रवार को त्रिवेणी नदी से पानी की आवक निरंतर जारी है। यह बात और है कि पिछले चार दिनों से मौसम खुला हुआ है। बारिश थम गई है। चूंकि बीसलपुर बांध में 315.50 मीटर भराव क्षमता को लेवल कायम है। इस भराव क्षमता को स्थिर रखते हुए पानी की निकासी की जा रही है। जब भी ऐसा देखा जाएगा कि त्रिवेणी का बहाव स्तर थम रहा है बीसलपुर बांध से बनास में छोड़ा जाने वाला पानी बंद कर दिया जाएगा। तब तक बांध के एक गेट को एक फीट से कम खोलकर ​पानी की निकासी निरंतर जारी रखी जा रही है। बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि वर्तमान में बांध के गेट नम्बर 9 से 1503 क्यूसेक पानी की बनास नदी में निकासी की जा रही है।

इधर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक जिले में विगत 24 से 48 घंटे में आसमान साफ रहा। कही भी बारिश की सूचना नहीं है। सिंचाई विभाग के अनुसार कभी भी बारिश दर्ज नहीं हुई है। शुक्रवार को मौसम साफ खुला रहा। आसमान में सुबह धूप भी खिली। सूर्य देव ने दर्शन दिए। लोगों व किसानों ने राहत की सांस ली।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top