Uttar Pradesh

राजभवन में सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘सौदा‘ का हुआ मंचन

राजभवन में नाटक की टीम

लखनऊ,24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘ के अंतर्गत बुधवार को राजभवन प्रांगण में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘सौदा‘ का मंचन किया गया।

इस नाट्य प्रस्तुति में दहेज प्रथा की भयावह वास्तविकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। विवाह में दहेज की मांग, नववधुओं के साथ हिंसा तथा घरेलू अत्याचार जैसे संवेदनशील मुद्दों को छात्र-छात्राओं ने अत्यंत मार्मिक शैली में जीवंत किया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को गहन चिंतन के साथ सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top