Haryana

बहादुरगढ़ में ड्रेन फिर टूटी, 15 मिनट में दस हजार से अधिक लोग घिर गए पानी में

ड्रेन टूटने से छोटूराम नगर के बाहर जलभराव की स्थिति दिखाते नगर पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन।

झज्जर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । कई दिन से ओवरफ्लो चल रही मुंगेशपुर ड्रेन जिला के प्रमुख शहर बहादुरगढ़ में आज शुक्रवार दोपहर को फिर टूट गई। ड्रेन में चल रहे तीव्र गति पानी ने छोटूराम नगर के निकट 15 मिनट में ही लगभग 30 फीट लंबा कट बना लिया। कॉलोनी के बाहर तीन तरफ और कॉलोनी के अंदर अधिकतर गलियों में पानी भर गया। जिससे यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। लोगों के लिए घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बचाव कार्य के लिए सेना की एक टुकड़ी दोपहर बाद बहादुरगढ़ पहुंच गई जो जरूरत का सामान मिलने पर तुरंत काम शुरू कर देंगे इस टुकड़ी में सेवा के 80 जवान शामिल हैं। सेवा के दमन बारिश का मौसम खत्म होने तक बहादुरगढ़ में ही रहेंगे।

मुंगेशपुर ड्रेन टूटने से छोटूराम नगर के आसपास और कॉलोनी के अंदर पानी बहुत तेजी से फैल गया। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए। कॉलोनी के बाहरी इलाके ने बड़ी झील का रूप ले लिया है। यहां 5-6 फुट तक पानी भर गया है। गलियां भी लबालब हो गई हैं। काफी घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों को घरों में से बाल्टियों से और अपने छोटे पंप लगाकर पानी निकालना पड़ रहा है। बच्चे घरों से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं हैं। कॉलोनी के बीचों-बीच निकलने वाली मुख्य सड़क और तमाम गलियों में बाइक और कार आदि वाहनों का चलना बंद हो गया है।प्रशासन की टीम ने टूटी हुई ड्रेन की मरम्मत के लिए आनन-फानन में काम शुरू किया। लेकिन दोपहर बाद फिर तेज बारिश शुरू होने से बचाव कार्य में बाधा आई। एसडीआरएफ की टीम को भी तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया है। टीम के जल्द ही मौके पर पहुंचने की संभावना है। इस वार्ड से नगर पार्षद के प्रतिनिधि हरिमोहन ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर ड्रेन की मरम्मत का कार्य तेजी से करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में 95 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश और बिहार मूल के कामगारों की है। अधिकतर लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर स्थिति वाले हैं।

मुंगेशपुर ट्रेन से पानी निकलने को नहीं रोका गया तो छोटूराम नगर के मेन बाजार की आधी से अधिक दुकानों में भी पानी घुस सकता है। गैस पाइपलाइन वाली चौडी गली तो पूरी तरह डूब चुकी है। पूर्वांचली परिषद के अध्यक्ष प्रदीप ने भी प्रशासन से बचाव और राहत कार्य शीघ्र तेज करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top