मंडी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के नेरचौक में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नेरचौक से मेडिकल कॉलेज तक सड़क मार्ग पर बस स्टॉप और हल्के वाहनों के पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इस संबंध में ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी है।
ड्राफ्ट अधिसूचना के अनुसार बस स्टॉप एसबीआई नेरचौक और रेन शेल्टर के पास, मेडिकल कॉलेज के सामने ओम मेडिकल स्टोर के समीप तथा राणा मार्केट नेरचौक में प्रस्तावित किए गए हैं। हल्के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल मेडिकल कॉलेज नेरचौक से हंग्री प्वाइंट तक, मल्होत्रा अस्पताल के पास, पेट्रोल पंप के पास तथा गुरुद्वारा साहिब के पास निर्धारित किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह अधिसूचना उपमंडलाधिकारी (ना.) बल्ह की सिफारिश और पुलिस अधीक्षक मंडी की अनुशंसा पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 117 के अंतर्गत तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर आमजन से एक माह के भीतर लिखित आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने में सहयोग करते हुए अपने सुझाव समय पर प्रस्तुत करें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
