Madhya Pradesh

मप्र के मुख्यमंती्र डॉ. यादव बोले- पत्नी को छोड़ प्रदेश की साढ़े 4 करोड़ बहनों का आशीर्वाद प्राप्त है मुझे

डॉ यादव ने राखी बंधवाई
बहनों को मिठाई खिलाई

उज्जैन, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार शाम आए। यहां उन्होंने तीन स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्नी को छोडक़र प्रदेश की साढ़े 4 करोड़ बहनों का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की मेरी ओर से बधाई।

डॉ. यादव ने अपने संबोधन में बहनों से कहा कि समय की सीमा देखते हुए यह संभव नहीं है कि उपस्थित सभी बहनों से एक-एक कर राखी बंधवाऊं। जिस प्रकार भगवान को भाव से भोग लगाते हैं उसी प्रकार मैंने अपनी बहनों को देखा और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर लिया। यही मेरे लिए रक्षाबंधन पर्व जैसा है। उन्होंने बहनों से आग्रह किया कि कोई बहन अपने घर खाली हाथ न जाए, मैं आपके लिए उपहार लेकर आया हूं वह जरूर लें। आपके बैंक खातों में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व की राशि भी जमा हो गई है। जो बहनें 10 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह का रोजगार पाना चाहती हैं, वे नागझिरी स्थित रेडीमेड गारमेंट की फेक्ट्री में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। सिंहस्थ से पूर्व उज्जैन शहर में इतने रोजगार आएंगे कि शहरवासियों को रोजगार की कोई कमी नहीं रह जाएगी। शहर में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, रवि सोलंकी आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व हेलीपेड आगमन पर डॉ. यादव का स्वागत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top