Uttar Pradesh

बोस्टन के वैश्विक सम्मेलन मे सहभागी हाेंगे डॉ. विमलेश पासवान

डॉ. विमलेश पासवान होंगे बोस्टन में वैश्विक सम्मेलन के सहभागी*

गोरखपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विमलेश पासवान अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स (NCSL) में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में भारत के केवल 11 विधायकों को अवसर मिला है, जिनमें डॉ. पासवान भी शामिल हैं। यह दौरा नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (NLC भारत) के सहयोग से हो रहा है, जो भारतीय विधायकों की क्षमता वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय लोकतांत्रिक संवाद को प्रोत्साहित करने का काम करता है।

डॉ. पासवान लगातार दूसरी बार भाजपा से बांसगांव विधानसभा के विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से शल्य चिकित्सक में परास्नातक हैं और लंबे समय तक चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे चुके हैं।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के 130 से अधिक भारतीय विधायक एवं विधान परिषद सदस्य हिस्सा लेंगे। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा विधायी प्रतिनिधिमंडल है, जो वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र, सहयोग और ज्ञान साझा करने का संदेश देगा।

डॉ. विमलेश पासवान ने कहा, राज्य और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह अवसर मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का सम्मान और भारतीय लोकतंत्र की ताकत का प्रतीक है। मैं NLC भारत और डॉ. राहुल वी. कराड का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने यह अनुभव प्रदान किया।

सम्मेलन में दुनिया भर के 6000 से अधिक विधायक शामिल होंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी, वोटर कॉन्फिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे आधुनिक विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही अमेरिकी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं से संवाद का अवसर भी मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top