West Bengal

डॉक्टर्स डे पर रिषड़ा में डॉ विधान चंद्र राय को किया गया याद

डॉक्टर्स डे पर रिषड़ा में डॉ. विधान चंद्र राय को किया गया याद

रिषड़ा मातृ सदन अस्पताल में मेडिक्लेम की सुविधा शुरू

हुगली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को हुगली जिले के रिषड़ा मातृ सदन अस्पताल में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और महान चिकित्सक डॉ. विधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन, पार्षदों, अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों ने डॉ.

विधान चंद्र राय के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों ने डॉ. राय के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि डॉ. राय सिर्फ एक कुशल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील प्रशासक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। उनकी याद में हर वर्ष एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

मिश्रा ने आगे कहा कि आज से रिषड़ा मातृ सदन अस्पताल में मेडिक्लेम की सुविधा शुरू हो गई है। दुर्गापूजा से पहले यहां ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन भी शुरू हो जाएगा। बहुत जल्द अस्पताल में ट्रॉमा केयर एंबुलेंस भी होगी।

अस्पताल परिसर में आयोजित सादे परंतु गरिमापूर्ण कार्यक्रम में डॉ. राय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही डॉक्टरों की भूमिका को सम्मानित करते हुए, समाज में उनके योगदान की भी सराहना की गई। इस दौरान तकरीबन एक सौ डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि वे समाज की रीढ़ हैं। खासकर महामारी और आपातकालीन परिस्थितियों में उनका योगदान अमूल्य होता है। इसको देखते हुए इस अस्पताल में महज 800 में मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। कुछ ही वर्षों में रिषड़ा मातृ सदन रिषड़ा की लाइफ लाइन बन चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top