
लखनऊ,21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. उदय जोशी ने कहा कि हमें सहकारिता को जन-आंदोलन बनाना है। इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सक्षम भारत, समर्थ-भारत, व स्वावलंबी -भारत बनाना है। सहकारिता को स्कूली पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल कराना है, जिससे युवा पीढ़ी महिलाएं और कमजोर वर्गों का सहकारिता के प्रति समझ बढ़े और इन समितियों के माध्यम से समाज का वह कमजोर वर्ग लाभ प्राप्त करें। डा. उदय जोशी गुरूवार को सहकार भारती की ओर से उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सभागार में आयोजित सहकार संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का मुख्य उद्देश्य है ’सहकारिता से समृद्धि और विश्व का कल्याण और लोगों का जीवन बेहतर हो’ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में ही भारत सरकार की सहकारिता मंत्रालय ने भारत में सहकारिता नीति-2025 को लागू किया।
डा. उदय जोशी ने कहा कि हम सबका लक्ष्य है और भविष्य की रणनीति भी है। सहकारिता में सहकार को बढ़ाना सहकारी संरचना को सशक्त करना और भौगोलिक पहुंच का विस्तार करना सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है। जिससे सहकारी व्यावसायिक इकोसिस्टम के विकास को प्रोत्साहित करना और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक हमारे उत्पाद पहुंचे, इसके लिए बहुआयामी विस्तार को बढ़ावा देना है। जिससे सहकारी स्व-उद्यमियो की संख्या में बढ़ोतरी, आय में वृद्धि हो।’’
स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा-यद्यपि सहकार भारती उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सहकार नीति 2025 को प्रदेश शासन के सहयोग से कार्यान्वित करने में कृति संकल्पित है, फिर भी कई मूलभूत कठिनाइयां यथा-कार्मिकों की समुचित व्यवस्था व इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण करने की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम के विषय परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राजदत्त पांडेय, राष्ट्रीय प्रमुख बी पैक्स प्रकोष्ठ सहकार भारती ने कहा-‘‘उत्तर प्रदेश में बी-पैक्स समितियों की आर्थिक परिस्थितियों को सुधारने के लिए में प्रदेश सरकार ने सकारात्मक कदम उठाये है लेकिन अभी इनको आर्थिक मजबूती देने के लिए कुछ निर्णय ऐसे लिए जाने जरूरी है जिससे गॉव का किसान समृृृृद्धिशाली हो। सहकार भारती केन्द्र और प्रदेश सरकार को सुझाव हेतु ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।’’
सहकार संवाद कार्यक्रम का संचालन सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री अरविन्द दुबे ने किया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
