
जोधपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संभली ट्रस्ट द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज लैंगिक समानता एवं ट्रांसजेंडर अधिकारों पर जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कनाडा फंड फॉर लोकल इनिशिएटिव्स के सहयोग तथा राजस्थान सरकार एवं राजस्थान पुलिस के स्माइल प्रोजेक्ट के सहकार्य से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहीं। उनके साथ गरिमा प्रोजेक्ट से जुड़ी ट्रांसजेंडर समुदाय की अग्रणी सदस्य दाखु भुआ, कांता भुआ, मंजू भुआ, संध्या भुआ, चेतना भुआ एवं अन्य सहभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में संभली ट्रस्ट की सलाहकार मंडल की सदस्य रीना चौहान एवं कशिका राणा भी सम्मिलित हुईं। ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज तब सशक्त होता है जब उसमें हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर मिलता है। ट्रांसजेंडर समुदाय को दया नहीं, अधिकार चाहिए। शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता ही असली समानता की पहचान है। कार्यक्रम में गरिमा प्रोजेक्ट की प्रतिभागियों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत शॉल, माला और पुष्प वर्षा से किया गया। समापन संबोधन संभली ट्रस्ट की प्रबंध न्यास ट्रस्टी श्यामा तंवर ने दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश